[Top 5] लॉकडाउन बिजनेस आइडिया | जाने lockdown मे क्या बिजनेस करे

दोस्तों, जैसे की हम जानते है कि भारत में लॉकडाउन को एक साल हो चुके है लेकिन अभी भी कोई भी बिजनेस सही और पूरी तरीके से शुरू नही हुई हैं। ऐसे में लोगो को पैसों की समस्या शुरू हो चुकी हैं, लोगो के बैंक खाते खाली होने शुरू हो चुके हैं।

आज का यह आर्टिकल उन्ही लोगों के लिए है जो सोच रहे है कि लॉकडाउन मे क्या बिजनेस करे ताकि घर चलाने के लिए कुछ पैसे जुटाए जा सके।

5 लॉकडाउन बिजनेस आइडिया

इन सभी आइडिया की चर्चा करने से पहले मै आपको कुछ बाते बताना चाहूंगा। हो सकता है कि ये आइडिया आपके आसपास के क्षेत्र मे वैसे ना चल पाए जैसा कि इस आर्टिकल में बताया गया है तो आप इसके लिए स्वयं से कुछ बदलाव ला सकते है ताकी आप इसे कमाई कर सके।

5 लॉकडाउन बिजनेस आइडिया

तो चलिए हम बात कर लेते है बिजनेस आइडिया की।


1. आयुर्वेदिक काढ़ा की दुकान

जैसा कि हम जानते है, इस समय कोरोना तेजी से फैल रहा है और विशेषज्ञ इस समय में गर्म काढ़ा इत्यादि को सेहत के लिए अच्छा बता रहे है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे काढ़ा बनाना नहीं आता या तो वे खुद से नहीं बनाना चाहते है, ऐसे में आप आयुर्वेदिक काढ़ा का बिजनेस शुरू कर सकते है।

इस बिजनेस को चलाने के कई तरीके हो सकते है, जैसे कि आपके क्षेत्र में दुकानें खुलने का समय सिर्फ 3 से 4 घंटे हो, तो आप उसी समय में छोटा सा टेबल लगाकर स्टॉल लगा सकते है। बस आपको इस काढ़े के गर्म रखने का कोई इंतजाम करना होगा। यदि आपको काढ़ा बनाने की विधी नही पता तो आप गूगल/यूट्यूब से इसे सिख सकते हैं।

आप इसमें अलग अलग फ्लेवर तुलसी काढ़ा, आयुर्वेदिक मिक्स काढ़ा, नींबू चाय इत्यादि को आजमा सकते हैं।

आप इस बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने की भी कोशिश कर सकते हैं। आप किसी ऐसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते है जहां से लोग डायरेक्ट व्हाट्सएप के माध्यम से ऑर्डर दे सके।

दोस्तों, मै आपको लॉकडाउन का उलंघन करने को बिकुल भी नही कहे रहा हूं तो आप इस बिजनेस को अपने क्षेत्र के अनुसार ही चलाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, मास्क व ग्लव्स पहने कर रहे और घर पहुंचने पर अपने टेबल स्टॉल इत्यादि को सैनेटाइज जरूर कर ले।


2. सिलाई का बिजनेस

इस महामारी के दौर में बहुत से लोगों के घरों मे पैसो की समस्या चल रही है, ऐसे मे वे कम से कम नई सामानों की खरीदारी करेंगे और पुराने वस्तुओ का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे। 

इसी वस्तुओ में से एक है कपड़े, हर एक व्यक्ति कपड़े का इस्तेमाल कर ही रहे है ऐसे मे कई लोगो के कपड़े थोड़े फट जा रहे है या उनकी सिलाई निकल जा रही है लेकिन इस समय दर्जी की दुकानें बंद हैं।

तो आप ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते है जिसमे आप लोगों की छोटी छोटी समस्या वाले कपड़े को उनके घर से अपने घर लाकर उसकी सिलाई करके लौटा सकते है और उनसे इसके लिए पैसे ले सकते हैं।

इसके साथ ही आप मास्क बना सकते है तो और भी ज्यादा कमाई कर सकते है क्योंकि बहुत से लोगों को अपने पसंदीदा कपड़ो के मास्क पहनना अच्छा लगता हैं।

आप इस बिजनेस को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। 

क्योंकि यह महामारी का दौड़ चल रहा है तो आपको कुछ पैसे सैनेटाइजर पर खर्च करने होंगे ताकि आप जब कपरे दूसरो के घरों से लाए तो उनको अच्छे से सैनेटाइज कर सके, इसके अलावा आपको अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना है और लॉकडाउन नियमो का पालन करना हैं।


3. ऑनलाइन कौशल सिखाना

हम में से हर किसी के पास कोई ना कोई छोटी मोटी skill और experience होती ही है। हो सकता है किसी को sales या video editing या business management या communication इत्यादि की कौशल(skill) हो, तो आप इन सब को किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को सीखा सकते है और इसके लिए लोगों से पैसे चार्ज कर सकते है।

आप सोच रहे होंगे की लोग आपसे क्यों सीखेंगे तो इसका जवाब है की आपने उस industry मे काम किया है, आपके personal experience है उस काम में।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की आप कैसे किस प्लेटफॉर्म पर सिखाएंगे तो आप यूट्यूब से शुरुआत कर सकते है इसके अलावा आप उसी वीडियो को फेसबुक पेज पर भी शेयर कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप एक video course तैयार कर सकते है और उसे whatsapp पर या किसी और तरीके से भी बेच सकते हैं।

आप course को Instamojo के माध्यम से बेच सकते है तक आप payment collect कर सके।


4. दरवाजे तक किराना पहुंचाना

इस महामारी के दौर में कई ऐसे लोग है जो घर से बाहर निकलने से घबरा रहे है और ऐसे लोगों को जरूरत है आप जैसे साहसी लोगों की जो उनके घरों तक जरूरी सामान जैसे की किराना का कुछ सामान, सब्जी, फल, दवाई इत्यादि पहुंचा सके।

इसमें आप अगर शुरुआत कोई एक प्रकार के सामान पहुंचाने से करे तो आपके लिए ज्यादा आसानी होगी। जैसे की आप सिर्फ सब्जी पहुंचाने का काम कर सकते है या तो सिर्फ दवाइयां इत्यादि।

आप जो भी समान उनके घरों तक पहुंचाएंगे उसका डिलीवरी चार्ज उनसे लेंगे। यह चार्ज उतने ही रखे जिसमे ना ही तो आपका नुकसान हो और ना ही ग्राहक को ज्यादा लगे। 

अब बात आती है कि आप ऑर्डर कैसे लेंगे तो इसके लिए आप दुकान ऐप पर अपना ऑनलाइन दुकान खोल सकते है जिसकी मदद से ग्राहक सीधा आपके whatsapp पर ऑर्डर दे सकते हैं। 

जहां तक बात रही इसको प्रमोट करने की तो आप अपने शहर से जुड़े Facebook Groups को join कर सकते हैं।

यदि आप सामानों के wholesaler से contact कर लेंगे तो आपको सामान ढूंढने में भी कोई परेशानी नहीं होंगी और साथ ही आप ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।

यदि आपका ऑनलाइन दुकान अच्छे से चल गया तो आप अपनी टीम और नेटवर्क दोनो को बढ़ा सकते है ताकी आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहक तक सामान पहुंचा सके।

जिन लोगों के खुद के ऐसे दुकान है जहां जरूरी सामान बिकती हो तो वो भी लोगों को काम पर रखकर घरों तक डिलीवरी करवा सकते हैं। इस तरीके से आप ऑनलाइन सब्जी बाजार इत्यादि खोल सकते हैं।

ध्यान रहे की कोरोना महामारी के समय आपको ऑर्डर एक दिन पहले ही ले लेनी है और अगले दिन जितने समय तक जरूरी सामान खरीदने का वक्त तय हो उसी समय में आप ऑर्डर पूरा कर सके।

इन सब में दोस्तों आपको अपनी और दूसरो की सुरक्षा और  लॉकडाउन के नियमो का भी बराबर ध्यान रखना हैं। पहले आप ये जरूर कन्फर्म कर ले की आपके शहर या गांव में कोई सरकारी अनुमति लेनी पड़ती है या नहीं डिलीवरी के लिए इस महामारी के दौर में।


5. Affiliate और referal program

Affiliate और referal program एक ऐसा तरीका है जिसमे मैने पिछले कुछ दिनों में बहुत सारे लोगो को लाखो रुपए तक घर बैठे कमाते हुए देखा हैं। 

अब जानते है की यह है क्या तो मै आपको बता दूं कि afffiliate और referal के माध्यम से हम लोगों को किसी दूसरे के product या service से जोड़ने में मदद करते है और इसके बदले में हमे कुछ कमीशन मिलते है। यह सब ऑनलाइन के माध्यम से होता है। कमीशन कितने मिलेंगे यह अलग अलग कंपनी पर निर्भर करता हैं।

वैसे तो लोगों को सभी कंपनी से जोड़ना उतना भी आसान नहीं है लेकिन लोग वहां जल्दी जुड़ते जहां उनको फ़ायदा मिल रहा हो या तो वो product या service मुफ़्त हो।

तो मै बता दी कि इस समय बहुत सारे stock marketing के ऐप जैसे की Upstox दूसरो को refer करने के बहुत ज्यादा पैसे दे रही है और साथ ही सामने वाले को इसमें sign up करने के लिए पैसे भी नहीं लगते।

इसी तरीके से Dhani App भी एक रेफर के ₹100 दे रही हैं।

आप इसे whatsapp, telegram इत्यादि पर शेयर कर सकते है ताकी आपको कम समय में ज्यादा पैसे की कमाई हो जाए। आप स्वयं स्टॉक मार्केट से जुड़े तथ्य सिख सकते है और लोगों को बता सकते है ताकी लोगों का आप पर भरोसा बन सके। 

तो एक तरह से यह घर बैठे बिजनेस भी हो गया।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने पांच लॉकडाउन बिजनेस आइडिया के बारे में जाना, इसमें मैने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से कमाने का जरिया तलाशने की कोशिश की। इसमें आप अपने आइडिया का इस्तेमाल करके और भी ज्यादा कमाई करने का सोच सकते हैं।

क्या इनमें से आप किसी दो तरीको को मिलाकर कुछ बड़ा शुरू कर सकते हो, जैसे की अगर मुझे इससे कुछ बड़ा बनाना हो तो मै एक कोर्स बना दूंगा जो स्किल मुझे आती है, और उस कोर्स को मैं फ्री में लोगों को दूंगा यदि वे मेरे लिंक से upstox को ज्वाइन करेंगे। इसमें मेरी भी कमाई हो जायेगी और सामने वाले को जेब से कुछ देना भी नही पड़ेगा।

Notification पाने के लिए बगल वाले घंटे को जरूर दबा देना और आपके दिमाग में कोई जबरदस्त आइडिया हो तो कमेंट में शेयर कर देना हम इस पोस्ट में उसे भी डाल देंगे आपके नाम की credit के साथ, धन्यवाद।

Frequently Asked Questions (FAQs)


क्या इन बिजनेस को महिलाएं चला सकती हैं?

हां, इस आर्टिकल में बताए गए सभी बिजनेस को महिलाएं भी चला सकती हैं और चाहे तो महिला पुरुष एक साथ मिलकर भी चला सकते हैं।

क्या इन बिजनेस को गांव में चलाया जा सकता हैं?

हां, इन बिजनेस को गांव में भी चलाया जा सकता है लेकिन आपको इन बिजनेस आइडिया मे अपने क्षेत्र के अनुसार बदलाव करना होगा।

क्या इन बिजनेस के लिए Job छोड़ना सही रहेगा?

नही, यदि आप कोई job करते है तो आपको इन बिजनेस को part-time मे करना है और जब कोई बिजनेस पूरी तरीके से स्थापित हो जाए तभी आप job छोड़ने के बारे में सोचे।


अन्य पढ़ें -

Online Shopping से पैसे कमाए

Kodular से ऐप बनाकर पैसे कमाए


कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.