City Guide Blog कैसे बनाए | City Blog Business Plan

साथियों, आज के इस आर्टिकल में आप City Guide Blog बनाने से लेकर इससे एक बिजनेस खड़ा करने तक का एक  पूरा प्रक्रिया जानेंगे।

City Guide Blog कैसे शुरू करें



City Guide Blog वेबसाइट क्या है?

सिटी गाइड ब्लॉग वेबसाइट पर आप अपने शहर के अलग-अलग बिजनेस, पर्यटक स्थल, शिक्षण संस्थान इत्यादि को लिस्ट कर सकते हैं जिससे शहर के लोगों का समय बचा सकते हैं। 


सिटी गाइड ब्लॉग तैयार करने का तरीका

ऐसे ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक शहर को चुन लेना हैं। अब आपको उस शहर का ब्लॉग वेबसाइट तैयार करनी होगी।

इसके बाद आप शहर के अलग अलग दुकान, बिजनेस, सर्विसेज, पर्यटक स्थल की लिस्टिंग(सूची बनाना) करेंगे।

लेकिन आप सिर्फ इनके लिस्ट नही बनाओगे बल्कि एक सही तरीके से इनके ऊपर पूरा ब्लॉग आर्टिकल लिखोगे।

अब लिखना कैसे है ये सब जानने के लिए पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े क्योंकि नीचे मैंने पूरे डिटेल में इन चीजों की चर्चा की हैं।

Section Summary(संक्षेप)

Create Website(वेबसाइट बनाए) » Blog Article(आर्टिकल लिखे) »  Business/Service Listing(बिजनेस/सर्विस को लिस्ट करे)


ब्लॉग बनाने के लिए बेहतर शहर चुनने का तरीका

सबसे पहले बात आती है कि हम ऐसे ब्लॉग वेबसाइट के लिए एक बेहतर शहर का चुनाव कैसे करे तो मै बता दूं की आप इसे अपने शहर के लिए भी शुरू कर सकते हैं। 

अपने स्वयं के शहर के लिए ब्लॉग शुरू करने से आपको वहां की सर्विसेज को लिस्ट करने में आसानी होगी क्योंकि आप उसे जान रहे होंगे।

आप सोच रहे होंगे की मेरा शहर तो छोटा है और यहां से ब्लॉग पर कम ट्रैफिक आयेगी तो मै आपको बता दूं की बड़े शहरों में पहले से ही ऐसे कई वेबसाइट होंगे लेकिन छोटे शहरों में कंपटीशन बहुत कम होगा और वहां से ट्रैफिक के रूप में किसी सर्विस या प्रोडक्ट की खोज में ग्राहक आयेंगे।

आपको ऐसे ब्लॉग को एक बार में एक शहर के लिए ही शुरू करना है ताकी इसे गूगल पर अच्छी रैंकिंग मिल सके।

अब बात आती है उन लोगों के लिए जो गांव में रहते है, तो आप लोग भी ऐसे ब्लॉग को अपने गांव के लिए भी बना सकते है इसके अलावा आप अपने गांव के नजदीक के किसी ऐसे शहर को चुन सकते है जहां आपका कोई जान पहचान वाला रहता हो और आपका वहां आना जाना लगा रहता हो।

Section Summary(संक्षेप)

City Selection Process (शहर चुनने की प्रक्रिया) » Idea For Villagers (गांव में रहने वालो के लिए आइडिया)


City Blog वेबसाइट बनाने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म

अब काफी लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की ऐसे वेबसाइट को किस प्लेटफॉर्म पर बनाया जाए, तो मै बता दूं की ऐसे वेबसाइट को Wordpress जैसे प्लेटफॉर्म पर बनाना ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि आपको इसे मैनेज करने में ज्यादा आसानी होगी।

लेकिन Wordpress पर बनाने के लिए आपको एक Hosting और एक Domain Name लेना होगा जिसके लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट(invest) करने होंगे।

आप शुरुआत में Hostinger की होस्टिंग ले सकते है जो कम इन्वेस्टमेंट में बेहतर विकल्प रहेगा आगे के लिए आप Digital Ocean जैसे होस्टिंग कंपनी को चुन सकते हैं।

यदि आप इसे Blogger पर बनाना चाहते है, तो आपको थोड़ी  प्रोग्रामिंग सीखनी होगी इसे आसान बनाने के लिए। ब्लॉगर के लिए भी आपको एक Domain Name लेना होगा।

Domain name लेते समय ध्यान रहे की आप जिस शहर का ब्लॉग बनाना चाहते है उस शहर का नाम आपके डोमेन नेम में आना चाहिए।

Section Summary(संक्षेप)

Suitable Platform (उचित प्लेटफॉर्म) » Hosting & Domain Name Suggestion (होस्टिंग और डोमेन नेम का सुझाव) » Suggestion For Blogger Users ( ब्लॉगर उपयोगकर्ताओं के लिए सुझाव)


City Guide Website के लिए आर्टिकल लिखने के तरीके 

पूरे सिटी गाइड वेबसाइट को बना लेने के बाद अब बात आती है की कैसे हम ऐसे वेबसाइट पर ब्लॉग आर्टिकल लिखे, तो इसपर मेरी पहली राय यह होगी कि आप ब्लॉग आर्टिकल उस भाषा में लिखे जिसे उस शहर के लोग अच्छे से समझ पाए।

इसके अलावा आपको लगता है की शहर के कुछ लोग इंग्लिश भी समझते है और कुछ लोग किसी अन्य भाषा को भी समझते है तो आप subdomain create करके दोनो या उससे ज्यादा भाषा में भी वेबसाइट को बना सकते लेकिन इसमें आपकी मेहनत थोड़ी बढ़ जाएगी।

अब हम बात करेंगे की ब्लॉग लिखने का तरीका क्या होना चाहिए।

आपको अपने ब्लॉग का टाइटल टॉप 10, टॉप 5, बेस्ट के फॉर्मेट में रखना हैं। आपको आर्टिकल में micro niche को कवर करने की कोशिश ज्यादा से ज्यादा करनी है उदाहरण स्वरूप आपको ब्लॉग में टॉप 10 इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों की आर्टिकल के जगह टॉप 10 इलेक्ट्रॉनिक की वैसे दुकानों के बारे में लिखना है जहां फ्रिज मिलता हो।

आपको अपने इस ब्लॉग पर शहर के बढ़ई, प्लंबर, मैकेनिक, होटल, रेस्टूरेट, ब्यूटी पार्लर, आइक्रीम पार्लर, सैलून, बर्तन के दुकान, गाड़ी का शोरूम, स्कूल, मॉल इत्यादी सबको लिस्ट करना है।

आपको अपने आर्टिकल की टाइटल में शहर के नाम की भी चर्चा करनी है ताकि यह आर्टिकल सही लोगो तक गूगल के माध्यम से पहुंच सके।

जिनको नही पता उनके लिए मै बता दूं की आपको अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल पर वेरिफाई करना होता हैं। इसके अलावा आपको वेबसाइट की SEO भी करनी होती हैं।

इसके अलावा आप यह भी कर सकते है कि आप या आपके टीम का कोई सदस्य(यदि आपके पास टीम है तो) दुकान या बिजनेस के मालिक से मिल कर उनको वेबसाइट के बारे में बता सकते है और उनसे उनके बिजनेस के बारे में  अधिक जानकारी ले सकते है और उनके बिजनेस या दुकान की पूरी आर्टिकल लिख सकते हैं। इन आर्टिकल को आप टॉप 10 या बेस्ट कैटेगरी वाली आर्टिकल जिसमे उस दुकान या बिजनेस की चर्चा हो उसमे लिंक कर सकते है जिससे आपके वेबसाइट के गूगल पर रैंकिंग के चांसेज ज्यादा होंगे।

Section Summary(संक्षेप)

Article Language Selection  (आर्टिकल की भाषा का चुनाव) » Micro Niche Article Writing (माइक्रो नीच वाली आर्टिकल लिखे) » Data Collection (डाटा का संग्रह)


City Blog से बिजनेस खड़ा करने के तरीके

अब यदि आप सोच रहे है की ऐसा ब्लॉग बनाने से आपको क्या लाभ होगा तो नीचे बताए गए तरीको को ध्यान से पढ़े।

मै आपको अब ऐसे ब्लॉग वेबसाइट से शुरुआती पैसे कमाने से लेकर एक बिजनेस खड़ा करने तक का पूरा तरीका समझाऊंगा।

सबसे पहले आता है की शुरुआत में हम ऐसे ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएंगे तो इसमें मै advertisment(विज्ञापन) की भूमिका को बड़ा मानता हूं।

आप अपने ब्लॉग पर Google के Ads लगा सकते है जिससे आपको कुछ पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

इसके अलावा आप जब अलग अलग दुकान या बिजनेस के मालिकों से मिलेंगे तो आप उनको अपने वेबसाइट पर Ad लगाने को भी कहे सकते हैं। अब इसके भी दो तरीके हो सकते है, आप उनके लिए बैनर बना कर अपने ब्लॉग पर लगा सकते है या फिर आप उनसे कहे सकते है की आप ने जो लिस्ट वाली आर्टिकल लिखी है या लिखेंगे उसमे उनके बिजनेस का नाम सबसे ऊपर डालेंगे, और आप उनसे अपने वेबसाइट से आने वाले ग्राहको के लिए डिस्काउंट की भी बात कर सकते है जिससे आपके माध्यम से उनके पास ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पहुचेंगे।

इस तरह आप बिजनेस के मालिकों से भी ad लगाने के पैसे ले सकते हैं। यदि आपकी ब्लॉग ज्यादा प्रसिद्ध हो जाती है तो आप हर महीने या हर एक साल पर बिजनेस मालिकों से उनके बिजनेस को लिस्ट में ऊपर रखने के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं।

वेबसाइट पर अच्छे ट्रैफिक आने लगे तो आप अपने ब्लॉग को थोड़ा चेंज करके अपने लिए बिजनेस बना सकते है, इसके लिए आपको वेबसाइट पर लोगो के द्वारा अकाउंट बनाने की फैसिलिटी, पेमेंट लेन देन की फैसिलिटी, ऑफर्स इत्यादि की फैसिलिटी को जोड़ना होगा।

जो लोग ब्लॉगर पर ऐसा वेबसाइट बनाते है उनके लिए यहां परेशानी होगी क्योंकि ब्लॉगर में कुछ चीज़े सीमित होती हैं लेकिन आप blogger से शुरू करके बाद में वेबसाइट को wordpress मे परिवर्तित कर सकते हैं।

यदि आप ऐसा कर लेते है तो आप बिजनेस मालिकों के द्वारा आपके वेबसाइट पर उनके बिजनेस लिस्ट करने के पैसे चार्ज कर सकते है, इसके अलावा आप ऑनलाइन बुकिंग पर कमीशन चार्ज कर सकते हैं जिससे आपका बिजनेस ऑटोमेट हो जाएगा और आपको तब अलग अलग दुकानों या बिजनेस के चक्कर नही लगाने होंगे।

साथियों इसके साथ मै कुछ जमीनी हकीकत की बात आपको बताना चाहता हूं जो शायद आपको हर कोई ना बताए; बात ये है की शुरुआत ने जब आप कुछ दुकान या बिजनेस मालिकों से मिलेंगे तो उनमें से लगभग 50% आपको शायद आपको जानकारी देने से मना भी कर देंगे लेकिन आपको निराश नहीं होना है आपको एक लक्ष्य के साथ चलना है की आप एक ब्लॉग वेबसाइट से अपने लिए बिजनेस खड़ा कर लेंगे।

इसके अलावा यह भी हो सकता है की जैसा मैंने आपको बताया है सब कुछ वैसा ना हो, इसलिए आपको स्वयं से भी ऐसे आइडिया तलाशने है जिससे आप इसे आगे ले जा सके।

Section Summary(संक्षेप)

Monetization through Ads Process ( विज्ञापन से मुद्रीकरण की प्रक्रिया) » Blog to Business Process (ब्लॉग से बिजनेस बनाने की प्रक्रिया) » Ground Reality (जमीनी हकीकत)


निष्कर्ष

इस पूरे आर्टिकल में हमने समझा की कैसे हम एक City Guide Blog के लिए शहर का चुनाव करेंगे उसके बाद उसकी वेबसाइट को तैयार कैसे करेंगे फिर हम किस तरीके से आर्टिकल लिखेंगे और अंत में हमने जाना कि कैसे अपनी वेबसाइट से पैसे कमाएंगे और बाद में उसे एक ऑटोमेटेड बिजनेस में बदल देंगे।


अन्य पढ़ें -




कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.