क्या आप जानते है कि कैसे Dreamstime पर फ़ोटो बेचकर पैसे कमाते हैं?। SMSuggestion

क्या आप जानते है कि कैसे Dreamstime पर फ़ोटो बेचकर पैसे कमाते हैं?। SMSuggestion

दोस्तों, आज मै आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप Dreamstime की वेबसाइट पर अपने मोबाइल या कैमरा से लिए गए फ़ोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

क्या है Dreamstime?

यह एक वेबसाइट है जहां लोग अपने मोबाइल या कैमरा से लिए गए फ़ोटो, वीडियो और अपने रिकॉर्ड किये audio को बेच कर पैसे कमाते हैं

इस वेबसाइट पर बड़े बड़े content creators और companies आकर फ़ोटो, वीडियो और ऑडियो खरीदते हैं।

इस वेबसाइट में अपना account कैसे खोले?

इस वेबसाइट में अपना account बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट को नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपने browser में खोल लेना हैं।


उसके बाद आपको यह वेबसाइट कुछ ऐसा दिखेगा।
Dreamstime में अपना account कैसे खोले
अब आपको इस वेबसाइट में सबसे उपर दिए 'Avtar' वाले icon पर क्लिक करना है, इसे आप ऊपर दिए ईमेज में देख सकते हैं।

उसके बाद आपके सामने तीन option खुल जाएंगे जिसमे से आपको ' Signup for free' वाले पर क्लिक करना हैं। 

उसके बाद आपको इसमें अपना email डालना है और उसके बाद आपको एक password डालना है और captcha fill करके Signup पर क्लिक करना हैं।

इन सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद इस वेबसाइट में आपका account बन जाएगा। 

इसके बाद आप इस वेबसाइट के dashboard पर पहुंच जाएंगे।

अब आपको 'profile' वाले icon पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा।
क्या है Dreamstime

अब आपको इसमें setting वाले option पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको 'My Account' पर क्लिक करना है और उसके बाद 'edit my profile' में जाकर अपने सारे details को भर देना हैं।

इस वेबसाइट पर अपने फ़ोटो या वीडियो या ऑडियो को Upload कैसे करे?

इस वेबसाइट पर अपने फ़ोटो या वीडियो या ऑडियो को Upload करने के लिए आपको इस वेबसाइट में नीचे चले जाना है।

अब आपको वहां 'Upload & sell photos'  का option दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने यह वेबसाइट कुछ ऐसा खुल कर आएगा।
Dreamstime पर अपने फ़ोटो या वीडियो या ऑडियो को Upload कैसे करे

अब आपको इस वेबसाइट में बड़े बड़े अक्षरों में लिखे 'Add or drop files here' पर क्लिक करना है और अपने फोटो वीडियो या ऑडियो का अपने मोबाइल से चुनाव करना है जिसे आप बेचना चाहते है।

ध्यान रहे कि वह फोटो वीडियो या ऑडियो जिसे आप बेचना चाहते है वह कहीं से download की हुईं नहीं होनी चाहिए।

फोटो वीडियो या ऑडियो Upload होने के बाद यह वेबसाइट आपको कुछ ऐसा दिखेगा।
Dreamstime पर फोटो वीडियो या ऑडियो कैसे बेचे

अब आपको दाहिने तरफ तीन खाली डब्बे दिखेंगे जिसमे से पहले में आपको उस फोटो वीडियो या ऑडियो का Title लिखना है, उसके बाद दूसरे में Description लिखना है और तीसरे में कुछ मिलते जुलते tags लगाने है।

अब आपको उसके नीचे तीन category का चुनाव करने को मिलेगा लेकिन यह वेबसाइट स्वयं ही category का चुनाव कर लेती है अगर आपको बदलना हो तो आप इसे बदल सकते है।

उसके नीचे आपको कुछ conditions मिलेंगे जिसे आप पढ़कर अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेंगे।

इसके दाहिने तरफ आपको 'Submit' का बटन मिलेगा जिसे आप दवाएंगे तो आपका फोटो वीडियो या ऑडियो approval के लिए चला जाएगा।

अपने फोटो वीडियो या ऑडियो को Submit करने से पहले आप license के विषय में जरूर जान ले।

क्या होती है commercial और editorial license?
1. Commercial license का मतलब होता है कि आप जो फोटो या वीडियो या ऑडियो बेच रहे हो उसका इस्तेमाल किसी भी commercialize, advertise, service ya business के उद्देश्य से किया जा सकता हैं।

ध्यान रहे कि अगर आप किसी फोटो या वीडियो को commercial license में बेच रहे है तो उसमे अगर किसी व्यक्ति का चेहरा है तो आपको उसके साथ Model Release को भी Submit करना होगा, नहीं तो आप इसमें सिर्फ ऐसे फोटो या वीडियो ही बेचे जिसमे किसी व्यक्ति का चेहरा ना हो।

Model Release एक प्रकार का permission form होता है जिसपर फोटो या वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का signature भी होता है।

2. Editorial license का मतलब होता है कि आप जिस फोटो या वीडियो को बेच रहे है उसका इस्तेमाल सिर्फ शिक्षा या समाचार के उद्देश्य से होगा।

इसमें आपको अपने फोटो या वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का Model Release Submit करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं।

इस फोटो बेचने वाली वेबसाइट में आपको इसका चुनाव करने का option ठीक upload हुए फोटो के उपर ही दिख जाता हैं।

इस वेबसाइट से अपने कमाए पैसे कैसे निकाल सकते है?

इस वेबसाइट से आप तभी पैसे निकाल सकते है जब यह 100 डॉलर हो जाए।

इस वेबसाइट से आप पैसे को bank transfer, Paypal या skrill के माध्यम से निकाल सकते हैं।

इस वेबसाइट और कार्य के प्रति मेरे विचार
दोस्तों, मै आपको यही कहना चहूंगा कि यह वेबसाइट सही है और यह पैसा भी देती है लेकिन कुछ लोग जो बिना मेहनत किए पैसे कमाना चाहते है वह आपको यही बताएंगे की इस वेबसाइट से कमाई नहीं होती है तो आप उन लोगो के बात में नहीं फंसे।

साथ ही मै यह भी बता दूं कि अगर आप सच में फोटोग्राफी में रुची रखते है तो ही आप इसपर काम करें।

अगर आपको अच्छी फोटोग्राफी नहीं आती तो कोई बात नहीं, आप इसे YouTube से सीख सकते हैं।

अभी मै नीचे YouTube के दो अच्छे चैनल का लिंक दे देता हूं जहां से आप फोटोग्राफी सीख सकते है लेकिन आपको ज्यादा सीखना है तो स्वयं research जरूर करते रहे।
1. The Teaching Doc
2. Saurav Sinha

निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Dreamstime क्या है और इस वेबसाइट पर काम कैसे किया जाए और इससे पैसे कैसे कमाए जाए। आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।

अगर आपने अभी तक हमे Telegram पर फ़ॉलो नहीं किया तो यहां क्लिक करे

Join Dreamstime

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.