PayBox क्या है और इससे Paytm Cash कैसे कमाते हैं? (Closed) । SMSuggestion

PayBox क्या है और इससे Paytm Cash कैसे कमाते हैं? । SMSuggestion

दोस्तों, आज मै आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप PayBox से कम समय में घर बैठे एक अच्छी कमाई कर सकते हैं

क्या है PayBox?

यह एक वेबसाइट है जहां से बहुत सारे लोग game खेलकर, puzzle solve करके, सवालों के जवाब देकर, अपने सवाल पोस्ट करके, दूसरो को इस वेबसाइट से जोड़कर पैसे कमा रहे है।

इसमें अपना account कैसे बनाए? 

सबसे पहले आपको नीचे दिए 'Join it now' पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर पहुंच जाना है।

(Website closed) 

अब आपको इस वेबसाइट पर ऊपर की ओर Sign Up का बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

अब आपको signup with google का option दिखेगा आपको उसपर क्लिक करके अपने किसी email से signup कर लेना है।

अब इस वेबसाइट में आपका नया अकाउंट बन कर तैयार है।

नोट:- अगर आप नागालैंड, तेलंगाना, ओडिशा या असम के रहने वाले है तो इस वेबसाइट पर signup नहीं करे क्योंकि यह राज्य के कानून के खिलाफ है।

इस वेबसाइट में कमाई कैसे करनी है?

सबसे पहले आपको वेबसाइट में ऊपर बाई ओर दी गई तीन लाइन पर क्लिक करना है और उसके बाद profile पर क्लिक करके अपने profile details को पूरा करना है।

Profile details पूरा करने पर आपको इसमें कुछ रूपए मिल जाते हैं।

अब मै आपको इसमें कमाई करने के तरीके बताता हूं।

#1.इसमें कमाई करने का पहला तरीका है 'Trend' से।

Trend में आपको किसी सवाल के प्रतिशत का अनुमान लगाना होता है और यदि अधिकतर लोगो ने उसी  प्रतिशत का अनुमान लगाया जिसे आपने लगाया है तो आपको इसके ₹5 मिलेंगे।

उदाहरस्वरूप आपने किसी सवाल पर 82% का अनुमान लगाया और साथ ही बहुत सारे लोगों ने भी वही अनुमान लगाया तो सबको ₹5 मिलेंगे।

#2.  इसमें कमाई करने का दूसरा तरीका है 'Poll' से।

Poll में आपको एक सवाल मिलता है जिसके चार उत्तर दिए होते है और आपको किसी एक उत्तर को चुनना होता है। अगर आप वहीं उत्तर चुनते है जिसे सबसे ज्यादा लोगो ने चुना है तो आपको इसके ₹0.25 मिलते है।

Poll में आपको ज्यादा प्रश्न मिलते है ताकि आप ज्यादा कमा सकते हैं।
Paybox में कमाई कैसे करनी है?

#3. इसमें कमाई करने का तीसरा तरीका है Games खेलकर। 

इसमें आपको 9 अलग अलग तरीके के games मिलते है और सभी game में पहले 1500 रैंक में आने वाले को प्रतिदिन ₹1 प्रति game के मिलते हैं।

इसके अलावा आपको इसमें तीन Luck games भी मिलते हैं।

Luck games में आपको spin wheel, spin single dice और spin double dice जैसे games मिलते हैं।

एक दिन में आपको कुल 25 lucky chances मिलते हैं।

#4. इसमें कमाई करने का चौथा तरीका है puzzle solve करके।

इसमें आपको प्रतिदिन एक puzzle मिलता है जिसे आपको कम से कम समय में solve करना होता है और यदि आप इसमें पहले 500 रैंक में आते है तो आपको ₹1 मिलता हैं।

यदि इसमें आप कुल 15 puzzle जीत जाते है तो आपको pro level में भेज दिया जाता हैं।

#5. इसमें कमाई करने का पांचवां तरीका है post करके।

इसमें आपको अपने सवालों को पोस्ट करने का मौका मिलता है और इसमें आपके पोस्ट किए गए सवाल approval के लिए जाते हैं।

यदि आपका पोस्ट सेलेक्ट होता है तो आप ₹20 तक कमा सकते हैं।

आपको इसमें poll के सवाल पोस्ट करने के ₹10 और trend के सवाल पोस्ट करने के ₹20 मिलते हैं।

#6. इसमें कमाई करने का छठा तरीका है refer करके।

इसमें आपको प्रत्येक referal joining पर ₹5 मिलते है तो वहीं join करने वाले को ₹50 लेकिन यह joining bonus के रूप में मिलता है तो इसके लिए join करने वाले को इसमें दिए steps को पूरा करना होता है।

इन सब के अलावा इसमें अलग अलग तरीके के contest आते रहते है जो आपको इसमें ज्यादा कमाने का मौका देता हैं।

इस वेबसाइट से अपने कमाए पैसे कैसे निकाले?

इस वेबसाइट से आप अपने कमाए पैसे paytm में निकाल सकते है

इसमें आप कम से कम ₹50 होने पर ही पैसे निकाल सकते हैं।

इसमें आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 100 रुपए ही निकाल सकते हैं।

इस वेबसाइट से ज्यादा कमाई कैसे करे?

दोस्तों, अगर आपकी कोई telegram या youtube channel है तो इसे वहां promote कर सकते है या फिर facebook group में promote कर सकते हैं।

अगर आपकी YouTube channel है तो आप इसे वहां वीडियो के अंत में एक एड की तरह promote कर सकते हैं।

निष्कर्ष
दोस्तों, आज इस पोस्ट में आपने जाना कि कैसे आप paybox में account बना सकते है और कैसे इससे ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

अगर आपने अभी तक हमारे ब्लॉग को subscribe नहीं किया तो नीचे दिए घंटे(bell icon) को दबा कर subscribe कर ले।


कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.