Helo app क्या है और इससे अपना ब्रांड बना कर पैसे कैसे कमाए?। SMSuggestion

दोस्तों, आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की helo app क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए और इसपर अपना ब्रांड कैसे बनाए।
helo app क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए और इसपर अपना ब्रांड कैसे बनाए

क्या है helo app और इसमें अपना account कैसे बनाए?

यह ऐप एक तरह का मीडिया शेयर करने वाला platform है जहां आप फोटो, वीडियो इत्यादि शेयर कर सकते हैं।

इसमें अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको को गूगल पर सर्च करना है फिर उसके apk file को डाउनलोड कर लेना है 

जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो आपके सामने sign up page खुल जाएगा।

आपको sign up करने के पांच option मिलेंगे।
आप मोबाइल नंबर से, फेसबुक से, गूगल से, ट्विटर से या tiktok से sign up कर सकते हैं।

अब इसमें आपका account बन जाएगा।

नोट: यह ऐप भारत मे प्रतिबंधित है।

अब आपको इसमें profile वाले icon पर चले जाना है, उसके बाद edit profile पर क्लिक करना है और अपने profile को पूरा करना है।

यदि आप इसमें कोई ब्रांड बनाना चाहते है तो profile भी ब्रांड के नाम से ही बनाए और profile picture में ब्रांड का logo ही दे।


इस ऐप में फोटो वीडियो इत्यादि शेयर कैसे करे?

इस ऐप मे फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप में नीचे दिए प्लस(+) के icon पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपके सामने पांच विकल्प आ जायेंगे जो कुछ इस प्रकार होंगे।

#1. Text का - आप इसके जरिए आपनी बातों या विचारों को लिख कर शेयर कर सकते हैं।

#2. Photo का - इसके जरिए आप अपने विचारो को फोटो के साथ शेयर कर सकते है।

#3. Video का - इसके जरिए आप कोई वीडियो शेयर कर सकत है।

वीडियो आज कल किसी भी बिजनेस और ब्रांड को बढ़ाने मे बहुत मददगार साबित होती है।

#4. Micro videos का - इसमें आपको कुछ templates मिलते है जिसके मदद से आप बहुत कम समय की एक वीडियो सिर्फ अपने किसी फोटो का इस्तेमाल करके बना सकते हैं।

#5. Poll का - इसके मदद से आप लोगों की राय को वोटिंग के जरिए जान सकते हैं।

आपको इन पांचों का इस्तेमाल करके अपने पोस्ट को शेयर करना है।

ध्यान रहे कि आप किसी भी पोस्ट को शेयर करने के साथ hastag(#) का इस्तेमाल जरूर करे ताकि आपके पोस्ट को ज्यादा लोग देख सके।

इस ऐप में hastag बहुत ही जोर शोर से काम करती है तो आप इसके इस्तेमाल से अपने किसी पोस्ट को viral कर सकते हैं।
Helo app बिजनेस और ब्रांड को बढ़ाने मे बहुत मददगार है- SMSuggestion

Helo ऐप में कौन कौन से features है?

इस ऐप मे आपको और भी कई सारे features मिल जाते है।

#1. आप इस ऐप में अपने followers को मैसेज भी कर सकते है।

#2. इस ऐप में आप अपने topic के अनुसार पोस्ट ढूंढ़ सकते है।

#3. इस ऐप में आप अपने अच्छे followers बना कर helo play button जीत सकते है।

#4. इस ऐप में आप अपने account का verification भी के सकते है ताकि आपको या आपके ब्रांड को अच्छी पहचान मिल सके।

Helo ऐप से पैसे कैसे कमाए?

अब मै आपको इस ऐप से कमाई करने का तरीका बताने जा रहा हूं।

तो मै आपको मुख्य रूप से दो तरीके बताने वाला हूं जिसमे पहला है एप्प से आप कैसे कमा सकते है और दूसरा है कि कैसे आप अपने बिजनेस या ब्रांड से पैसे कमा सकते हैं।

#1. हेलो ऐप से कमाई करने के तरीके

• ऐप को आप प्रतिदिन खोल कर कुछ coins कमा सकते है जो कि दूसरे दिन पैसे में बदल जाती है।

•ऐप को आप कुछ समय तक इस्तेमाल करके भी coins कमा सकते हैं।

• ऐप में verification मिलने के बाद आप लाइव वीडियो डाल सकते है जिसके दौरान यदि आपके किसी follower ने आपको कुछ helo bean दिए तो आप उसे पैसो में बदल सकते हैं।

#2. अपनी बिजनेस या ब्रांड के इस्तेमाल से हेलो ऐप में पैसे कमाए

• यदि आप कोई दुकान चलाते है तो आप अपने दुकान के लिए पोस्टर या ऑफर को इस ऐप में पोस्ट कर सकते है और अपने शहर के लोगों को अपनी दुकान पर ला सकते हैं।

• यदि आपकी पहले से कोई ऑनलाइन बिजनेस है तो आप अपने ब्रांड के नाम से account बना सकते है और समय समय पर पोस्ट डाल कर लोगो को अपने बिजनेस की ओर आकर्षित कर सकते हैं।

• आप यहां teeshopper पर अपने डिजाइन किए टीशर्ट को promote कर सकते है क्योंकि यहां युवाओं की संख्या ज्यादा है।

•आप यहां earnkaro से affiliate वाली सामानो को promote कर सकते हैं।

इस ऐप से अपने कमाए पैसे कैसे निकाले?

आप इस ऐप से अपने कमाए हुए पैसे को अपने Paytm wallet में निकाल सकते हैं।

इस ऐप में आप एक दिन में 1 रुपए से लेकर 100 रुपए तक निकाल सकते हैं।


निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने  हेलो ऐप में अपने account बनाने से लेकर अपने ब्रांड को promote करने तक की प्रक्रिया को सीखा। मै उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी।

इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे और bell icon  पर क्लिक करके इस ब्लॉग को subscribe भी कर ले।




कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.