Gigl App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? | SMSuggestion

Gigl App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? | SMSuggestion

दोस्तों, आज मै आपको Gigl app के बारे में बताने जा रहा हूं और इस post में मै आपको यह भी बताऊंगा की कैसे आप इस app का इस्तेमाल करके अपने जीवन में अच्छे बदलाव ला सकते हैं।

Gigl App क्या है?

यह एक ऐसी ऐप है जिसमें आप दुनिया की प्रसिद्ध किताबो की सारांश (summary) को ऑडियो के रूप में सुन सकते है। 

इस ऐप में आप मुफ़्त (free) मे किताबों की summary को सुन सकते है और साथ ही इस ऐप में premium subscription भी है जिसमे आपको 4 रुपए प्रति दिन से भी कम लागत पर premium किताबे सुनने को मिलते हैं। 

इस ऐप का उद्देश्य भारत के ज्यादा से ज्यादा लोगो तक दुनिया के सफल लोगो के द्वारा किताबो में लिखी गई ज्ञान को पहुंचाना और भारतीयों में सफल लोगो की किताबो को पढ़ने की नई आदत को बनाना है।

इस ऐप में अपना account कैसे बनाए?

इस ऐप मे अपना account बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को Google Play Store से download करना होगा।


इस ऐप को जब आप पहली बार खोलेंगे तो यह कुछ ऐसा दिखेगा।
Gigl ऐप में अपना account कैसे बनाए?
उसके बाद आपको "Get Started" पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको तीन option मिलेंगे।
• Sign up with facebook
• Sign up with google
• Sign up with email

आप इनमें से किसी से भी अपना account बना सकते हैं।

इसके बाद इस ऐप में आपका नया account बन कर तैयार होगा।

अब आपको इस ऐप का dashboard कुछ ऐसा दिखेगा।
सफल लोगो के द्वारा किताबो में लिखी गई ज्ञान - audio summary

इस ऐप में किसी किताब की audio summary कैसे सुने?

इस ऐप में किसी किताब की audio summary सुनने के लिए आपको उस दी गई किताब पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा।
Gigl ऐप में किसी किताब की audio summary कैसे सुने?
ऊपर दी गई image में आपको एक लाइन में चार icon दिख रहे होंगे जिसमें पहला दिल का icon है जिसकी मदद से आप उस किताब की summary को Like कर सकते है।

दूसरा icon मैसेज का है जिसकी मदद से आप comment करके उस summary का feedback दे सकते है।

तीसरा icon पेपर का है जिसकी मदद से आप उस दिए गए summary को पढ़ सकते है।

चौथा icon हेडफोन का है जिस पर क्लिक करके आप उस किताब की summary को सुन सकते हैं।

इसके अलावा आपको एक और icon देखने को मिलेगा जो कि उस पेज में दायी तरफ ऊपर की ओर दी गई है, इस पर क्लिक करके आप उस summary को download कर सकते है लेकिन यह उस ऐप में ही download रहेगा जिसे आप बिना internet के भी सुन सकते हैं।

आपके द्वारा download कि गई किताबे और आपके द्वारा सुनी गई किताबे इस ऐप की library में सेव हो जाती है।

इस ऐप में किस प्रकार के किताबे सुनने को मिलेगी?

इस ऐप में आपको कई अलग-अलग प्रकार की किताबे सुनने को मिल जाएगी जिसे मैंने नीचे list कर दी है।

बिजनेस की किताबे जैसे कि Start With Why, Marketing Management और भी बहुत।

Inspiration और motivation वाली किताबे जैसे कि The Alchemist, Man's Search For Meaning, The Miracle Morning इत्यादि।

सफल लोगों की biographies जैसे कि Wings Of Fire - APJ Abdul Kalam, Freedom In Exile - Dalai Lama, Alibaba - Jack Ma, Steve Jobs इत्यादि।

Communication skills की किताबे जैसे कि Talk Like Ted, How To Win Friends And Influence People इत्यादि।

Productivity बढ़ाने वाली किताबे जैसे कि Deep Work, The One Minute Manager, The One Thing इत्यादि।

इसके अलावा आपको इस ऐप में Sandeep Maheshwari की favourite किताबे भी सुनने को मिल जाती है जैसे कि Think And Grow Rich, The Magic Of Thinking Big, Jonathan Livingston Seagull इत्यादि।

इस ऐप के इस्तेमाल से अपने जीवन में बदलाव कैसे लाए?
अब मै आपको बताने वाला हूं कैसे आप इस ऐप से अपने जीवन में बदलाव ला सकते है इसके लिए नीचे दिए गए points को ध्यान से पढे।

#1. इस ऐप में दी गई किताबो से आप सफल लोगो से सीखी बातो को एक पेपर में लिख कर अपने कमरे की दीवार पर लगा सकते है ताकि आप उसे प्रतिदिन देखे और उसे अपने जीवन में जल्दी अपना सके ताकि आप भी जल्द ही सफलता पा सके।

#2. इस ऐप में दी गई किताबो से आप सीख कर अपने तरीके से उसे YouTube पर वीडियो के जरिए लोगों को बता कर या Blog के जरिए अपने तरीके से लिख कर लोगो तक पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं।

#3. आप किताबो से सीखी बातो को छोटे-छोटे points में लिखकर अपनी facebook page पर डाल कर followers बढ़ा सकते है उसके बाद affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष
दोस्तों, मुझे विश्वास है कि आपको इस ऐप की जानकारी पसंद आयी होगी। अब मै आपसे चाहूंगा कि आप इस ऐप का इस्तेमाल करके और नई बातें सीख कर इस ऐप के विषय में अपनी प्रतिक्रिया नीचे comment box में लिखे।

अगर आप ऐसी ही नई पोस्ट की जानकारी अपने मोबाइल पर चाहते है तो हमारे telegram channel को follow करना ना भूले।

Telegram पर follow करने के लिए यहां क्लिक करें।

दोस्तों जिस तरह सफल लोग अपने अनुभव को दूसरो के साथ शेयर करते है उसी तरह आप भी इस पोस्ट को दूसरों के साथ शेयर जरुर करे।

1 टिप्पणी:

Unknownने कहा…

Nice information.thanks

Blogger द्वारा संचालित.