Telegram से पैसे कमाने के 7 तरीके हिंदी में जाने। SMSuggestion

दोस्तों, आज मै आपको वो तरीके बताने वाला हूं जिससे आप telegram की मदद से पैसे कमा सकते हैं

यूं तो ऑनलाइन पैसे कमाने का ट्रेंड चलता रहता है लेकिन आज कल टेलीग्राम से पैसे कमाने का ट्रेंड कुछ अलग ही लेवल पर है।

इन तरीकों को बताने से पहले हम जान लेते है कि टेलीग्राम है क्या।
Telegram से पैसे कमाने के 7 तरीके हिंदी में जाने। SMSuggestion

Telegram क्या है?

यह एक cloud based messaging service है। यह android users के लिए एक ऐप के रूप में मौजूद है लेकिन इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह इसके अलावा PC, iPhone, Mac इत्यादि सबके लिए उपलब्ध है।

टेलीग्राम को और सारे cloud based messaging service से ज्यादा safe माना जाता है। यह अधिकतर अपना फोकस Privacy, Security और Accessibility के ऊपर रखते हैं। 

Telegram मे आप एक group मे 2 lakh members को add कर सकते हैं। तो वहीं बात करे WhatsApp कि तो आप सिर्फ 256 members को ही add कर सकते हैं।

तो वहीं आप इसमें अपने channel भी बना सकते है जिसमे आप जितने चाहे उतने members को add कर सकते हैं। Channel में सिर्फ admin ही मैसेज भेज सकते हैं। 

आप इसमें public और private दोनों तरह के channels बना सकते हैं।

आप इसमें किसी भी format के file भेज सकते हैं और आप बड़े बड़े files भी भेज सकते हैं। 

सबसे अच्छी बात कि आप इसमें अलग अलग तरह के bots का इस्तेमाल कर सकते हैं।

7 तरीके जिससे Telegram से पैसे कमाए जा सकते हैं।

1. Affiliate Link

पहला तरीका है affiliate link से। इसमें आप किसी shopping वेबसाइट की products को अपने ग्रुप या चैनल पर promote कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने affiliate link का इस्तेमाल कर सकते है ताकि आप पैसे कमा सके।

आप इसमें discounted products को promote कर सकते हैं।

आप किसी एक niche के products को promote कर सकते हैं।

आप किसी service को affiliate के जरिए promote कर सकते हैं। जैसे कि किसी hosting provider service को।

आप अलग अलग courses को promote कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो product को resell करके भी कमा सकते हैं। यदि आप अच्छे और unique product खोज कर promote करते है तो लोगों द्वारा इसे खरीदे जाने की ज्यादा संभावना होगी।

2. Sell your own product/service

इसके जरिए आप अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते है। आप पैसे ऑनलाइन ले सकते हैं।

जैसे कि आप अपना कोई course बेच सकते हैं।

आप आपनी खुद की कोई product बनाकर बेच सकते हैं।

या फिर आप tshirt design करके बेच सकते हैं, इसके लिए आप teeshoper या teespring जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप किताबे लिखकर बेच सकते है।

आप यदि animation बनाना जानते है तो आप इसे बेच सकते हैं।

इसके अलावा आप स्वयं के skill का प्रयोग करके कुछ अलग service दे सकते हैं। 

3. Subscription Fee

इसमें आप कोई भी premium service दे सकते हैं। इसके लिए आप ग्रुप या चैनल बना सकते है और हर माह अपने subscribers से एक खास fee चार्ज कर सकते हैं। 

जैसे कि हम उदाहरण ले लेते है share market का। यूं तो बहुत सारे लोग share market से पैसे कमाना चाहते है लेकिन सभी को इसके बारे मे सही से knowledge नहीं होता है और वो इसमें अपने बहुत सारे पैसे गवा देते हैं।

यदि आपके पास share market या किसी अन्य टॉपिक का गहन ज्ञान है तो आप premium service के माध्यम से लोगो की मदद करके उनसे इसकी fee ले सकते हैं।

आप युवाओं को नए बिजनेस खड़ी करने में मदद कर सकते हैं।

4. Promotion/Sponsorship

यह आप तब कर सकते है जब आपके चैनल या ग्रुप से बहुत सारे members जुड़ जाए।

आप हमेशा से सुनते आए होंगे की YouTube Instagram पर लोगो को sponsorship मिलती हैं। उसी तरह आपको इसपर भी sponsors मिलते हैं। इसमें आपको sponsor देने वाले व्यक्ति या कंपनी की किसी product को promote करना होता हैं। यह product physical या digital हो सकती हैं। 

यदि हम telegram पर सबसे ज्यादा चलने वाले एक तरीके की बात करे जिससे पैसे कमाए जा सकते है तो वह है दूसरो की चैनल/ग्रुप को promote करके।

आप लोगो को ऑफर दे सकते है कि आप किसी तय रेट पर उनका चैनल/ग्रुप 10 दिन तक अपने चैनल/ग्रुप पर promote करेंगे। बहुत सारे लोग दूसरो के चैनल/ग्रुप पर 1000 या 5000 इत्यादि subscribers भेज कर भी उनसे पैसे लेते हैं।

5. Using Link Shortener

यह तरीका इस प्लेटफॉर्म पर आपको बहुत देखने को मिल जाएगा। इसके लिए आपको सबसे पहले तो कुछ Genuine link shorteners में अपना account बना लेना हैं। 

अब आप सोच रहे होंगे कि Genuine link shorteners क्या है, तो मै बता दूं कि बहुत सारे link shortener में आप से काम करवा लिए जाते है और बाद में जब आप पैसे निकालने के लिए उस वेबसाइट पर जाते है तब आपका account ban कर दिया जाता हैं।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अच्छे और सही link shortener कौन से है, तो इसके लिए मैंने एक पोस्ट पहले ही लिख दी है जिसमे मैंने कुछ अच्छे और सही link shortener के बारे में बताया है तो आप वह जरूर पढ़े।

हां तो अब मै आपको इससे कमाने का तरीका बता देता हूं। इसके लिए आपको अपने चैनल पर कोई लिंक शेयर करनी है लेकिन उससे पहले आपको इस लिंक को link shortener से शॉर्ट कर लेना हैं ताकि लोग जब आपके इस लिंक पर क्लिक करके उस file या website पर जाएं तो आपको इसके बदले कुछ पैसे मिले।

आप इसके लिए कोई ebook, file downloading, free software, free apps, free course, free notes का चैनल/ग्रुप बना सकते हैं।

6. Earning App and Website review

यह तरीका भी इसपर बहुत चलने वाला है क्योंकि लोग हमेशा ऑनलाइन कमाने के तरीके ढूंढ़ते रहते हैं। 

ऐसे में आप बहुत सारे ऐप और वेबसाइट के बारे में अपने चैनल/ग्रुप पर बता सकते हैं जिससे लोग पैसे कमा सके। साथ ही आप इसमें उस ऐप या वेबसाइट की तरफ से मिली अपनी referal link दे दीजिए ताकि लोग जब उस ऐप या वेबसाइट से से जुड़े तो आपको referal bonus मिल जाए।

यदि आप इसमें वीडियो के माध्यम से लोगो को बताते है तो आपकी कमाई और भी ज्यादा हो सकती हैं।

साथ ही आप उस ऐप या वेबसाइट से ज्यादा कमाने tricks भी लोगों को बता सकते है ताकि ज्यादा लोग इससे जुड़े।

7. Drive Traffic to other Sources

यह तरीका बहुत ही काम की है। आप अपना कोई blog या YouTube चैनल बना सकते है और आप उसी से संबंधित टेलीग्राम चैनल/ग्रुप बना सकते हैं। आप इस चैनल के माध्यम से उस blog या YouTube चैनल पर traffic भेज सकते है और उसे monetize कर सकते हैं।

जैसे कि आप अपने blog पर किसी एक राज्य की news लिखते है तो आप टेलीग्राम पर चैनल बना सकते है और उस राज्य के लोगो को अपने चैनल के बारे में बता सकते है ताकि उस राज्य के लोगों को जब खबर जाननी हो तो वे आपके चैनल पर आए और वहां से आपके blog पर जाएं।

इसके अलावा आप और भी topic सोच सकते हैं।

इस तरीके से आप ज्यादा traffic तब ला सकते है जब आप किसी एक niche पर ब्लॉग लिखे या वीडियो बनाए।

अपने telegram के चैनल/ग्रुप पर ज्यादा followers कैसे लाए?

अब मै आपको कुछ तरीके बता देता हूं जिससे आप चैनल या ग्रुप पर ज्यादा फॉलोवर्स ला सकते हैं 

1. आप अपने चैनल/ग्रुप को अलग-अलग सोशल मीडिया पर प्रोमोट कर सकते हैं।

2. आप अपने चैनल/ग्रुप की Ad अलग अलग classified ads website पर डाल सकते हैं। यह बिल्कुल फ्री में होती है।

3. आपको इसपर बहुत सारे bots मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने चैनल/ग्रुप की free promotion कर सकते हैं।

4. आप अपने चैनल/ग्रुप का paid promotion करवा सकते हैं।


निष्कर्ष

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो और आपको इससे कुछ सीख कर idea मिला हो तो कमेंट में जरूर बताएं।

मुझे आशा है कि आप टेलीग्राम की मदद से अपना एक earning source जरूर बना लेंगे।


1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.