फ्री courses से सीखे और अपने जीवन को बेहतर बनाए । SMSuggestion

दोस्तों, आज मै आपको बहुत सारे फ्री courses के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप कुछ नया सीख कर अपने भविष्य को और बेहतर बना सकते है।
फ्री courses से सीखे और अपने जीवन को बेहतर बनाए । SMSuggestion
आगे बढ़ने से पहले मै आपको बता दूं कि इनमें से कुछ courses सिर्फ April तक ही फ्री है ताकि आप इस lockdown में अपने समय का सदुपयोग कर सके।

तो चलिए जानते है कि कौन से है वो courses और हमे इससे क्या सीखने को मिलेगा।

#1. अगर मै पहली course की बात करू तो यह Startup India के तरफ से दी जा रही है जिसमे आपको 40 से भी ज्यादा भारत के top founders के द्वारा सीखने को मिलेगा।

तो मैं आपको कुछ नाम बता देता हूं जो आपको इस कोर्स में सिखाते दिखेंगे।

Bhavish Aggarwal जो कि co-founder है Ola cabs के।

Deep Kalra जो कि founder है MakeMyTrip के।

Phanindra Sama जो कि founder है Redbus के।

यह कोर्स उन लोगो के लिए है जो अपने जीवन में कोई startup या business शुरू करना चाहते हैं।

अच्छी बात यह है कि यह कोर्स हिंदी और इंग्लिश दोनो में उपलब्ध हैं।

Startup India की कोर्स join करने के लिए यह क्लिक करे।

#2. अब हम दूसरे कोर्स की बात करते है जो कि TCS Ion यानी TATA Consultancy Services के द्वारा दी जा रही हैं।

यह कुल दो हफ्ते की कोर्स है जिसमे आपको लगभग प्रतिदिन दो घंटे देने होंगे।

इस कोर्स में आप communication, presentation और behavioural की skills सीखेंगे जो कि आपको किसी भी interview में बहुत ही ज्यादा मदद करेगा।

यह कोर्स undergraduates, graduates, postgraduates और freshers को बहुत ही मदद करने वाला है और मै बता दू कि आपको ऐसा कोर्स फ्री में दुबारा मिलना बहुत मुश्किल हैं तो इसे जल्दी join करे।

साथ ही आपको एक certificate भी मिलेगा।

TCS ION की इस कोर्स को join करने के लिए यहां क्लिक करें।

#3. तीसरा कोर्स उन लोगो के लिए है जो अपना dropshipping store बनाना चाहते हैं।

अब जिन लोगो को dropshipping नहीं पता तो मै बता दू की यह एक ऑनलाइन स्टोर होता जिसमे आप किसी दूसरे के समान को बेचते है और कुछ पैसे अपने पास रखते हैं। इसके शुरुआत में आपको कुछ investment करने होते हैं।

अब मै आपको बता दू की यह कोर्स Oberlo की तरफ से दी जा रही है जो कि dropshipping के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी कंपनी हैं।

इस कोर्स में आपको dropshipping के विषय में सब कुछ सीखने को मिलेगा साथ ही आपको यह कोर्स जीवनभर के लिए मिलेगा।

Oberlo की dropshipping कोर्स को join करने के लिए यहां क्लिक करें।

#4. चौथी कोर्स video mastery की है और यह कोर्स आम तौर पर ₹7000 में मिलती है लेकिन अभी यह आपको फ्री में मिल रही हैं।

यह कोर्स कुल 15 दिनों की है जिसमें आप अच्छे वीडियो बनाने से लेकर वीडियो के जरिए एक डिजीटल entrepreneur बनने तक की सारी ज्ञान पायेंगे।

यह कोर्स आपको wemakecreators की तरफ से दी जा रही हैं।

Video mastery वाली कोर्स join करने के लिए यहां क्लिक करें।

#5. पांचवा कोर्स उन लोगों के लिए है जो SEO सीखना चाहते हैं।

आपको बता दू की SEO कोर्स की मार्केट में बहुत ही ज्यादा मांग है और आपको यह कोर्स 31 मई तक पूरी तरह से मुफ़्त में मिल रहा हैं।

अब आपको बता दू की यह कोर्स आपको Moz academy की तरफ से दी जा रही है, Moz अपने आप में digital marketing के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी कंपनी हैं।

Moz academy की फ्री कोर्स से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#6. यह कोर्स Craig Campbell के द्वारा दी जा रही है जो की Advance Seo के विषय में हैं।

Craig Campbell को Seo के क्षेत्र में 17 से भी ज्यादा सालो का अनुभव है।

यह कोर्स आपको अगले 6 महीने तक फ्री मिल रही है और साथ ही इसे पूरा करने पर आपको certificate भी मिलेगा।

इस कोर्स से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#7. सातवां कोर्स conversion sciences की ओर से है जिसमे आपको 12 वीडियो, 6 सेशन और 76 पेज की एक workbook मिलेगी।

यह कोर्स digital marketer, business owner, designer, Ux professional और copywriters के लिए बहुत अच्छी है क्योंकि इसमें आप costumer की डेटा जमा करना सीखेंगे और साथ ही उसका इस्तेमाल करना भी इसके अलवा भी आप बहुत कुछ सीखेंगे जैसे creative headline कैसे लिखते है इत्यादि।

conversion sciences की कोर्स से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#8. अठवा कोर्स है PluralSight कि और से जिन्होंने अपने 7000 से भी ज्यादा कोर्स फ्री कर दिए हैं।

इसमें आप Software development, IT Ops, Data Professional, Architecture & construction, Manufacturing & design, Cloud computing, AI, Business professional, Information & cyber security और Creative professional इनमें से किसी भी कोर्स को ज्वाइन करके सीख सकते हैं।

तो PluralSight की वेबसाइट पर पहुंचने के लिए अभी यहां क्लिक करें।

#9. अगला यानी कि नौवा कोर्स Photography सीखने वालो के लिए है और यह कोर्स Professional Photographers of America(PPA) की ओर से दी जा रही हैं।

इन्होंने अपने सारे paid कोर्स मई के अंत फ्री कर दिए हैं तो जो भी Photography सीखना चाहते है वो इसे अभी join करें।

PPA की कोर्स join करने के लिए यहां क्लिक करें।

#10. यह कोर्स IIM Bangalore की तरफ से EdX पर फ्री दी जा रही है। इस कोर्स का नाम Do your venture: Entrepreneurship for everyone हैं।

इस कोर्स में आपको entrepreneurship से रिलेटेड बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

इसमें आपको idea generate करने से लेकर idea पर काम करना सब कुछ सिखाया जाएगा।

इस कोर्स से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#11. Open University की ओर से आपको writing skill के ऊपर फ्री कोर्स मिल रहा है जो कि आपको fiction लिखने में बहुत मदद करेगा।

आप इस कोर्स को यहां क्लिक करके join कर सकते हैं।

#12. यह फ्री कोर्स जो मै आपको बताने जा रहा हूं इसके साथ मै आपको कुछ special देने वाला हूं तो इसे ध्यान से पढे।

Udemy ने अपने सारे बेहतरीन फ्री कोर्स को एक जगह कर दिया है ताकि आप आसानी से सीख सके।

इन कोर्स से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा लेकिन आपको कोई certificate नहीं मिलेगा क्योंकि पर paid कोर्स लेने पर आपको इसका certificate मिलता हैं।

तो हमने आपके लिए एक telegram channel बनाया है जहां आपको Udemy के paid कोर्स फ्री में दिए जाएंगे जिससे आप बहुत कुछ सीखेंगे भी और आपको certificate भी मिलेगा।

Udemy की फ्री कोर्स join करने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे telegram channel को join करने के लिए यहां क्लिक करे।

निष्कर्ष
यदि आपने पूरे पोस्ट को पढ़ा है तो मुझे आशा है कि आपको आज बहुत मज़ा आया होगा फ्री कोर्स के बारे में जान कर।

मै उम्मीद करता हूं कि आप सुरक्षित है और आप अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं।

हरे रंग के घंटे के बटन को दबा कर हमे subscribe जरूर कर ले ताकि आपको नए पोस्ट की notification मिलते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.