Coding के बिना App बनाकर पैसे कैसे कमाए? - [SMSuggestion]

दोस्तों,आज मै आपको बताने वाला हूं कि कैसे ऐप बनाकर पैसे कमाए जा सकते है वैसे तो ऐप बनाने के लिए लोगों को प्रोग्रामिंग सीखनी पड़ती है जिसमे सालो लगते है, लेकिन आज मै एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप बिना कोडिंग प्रोग्रामिंग सीखे ही ऐप बना सकते हैं।
Coding के बगैर App बनाकर पैसे कैसे कमाए? - SMSuggestion
तो आज मै आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जहां से आप बिना coding सीखे ही अपनी ऐप बना सकते हैं वो भी मुफ्त में।

इस वेबसाइट का नाम क्या है जहां से आप App बनाकर पैसे कमा सकते है और इसमें अपना account कैसे बनाए?

इस वेबसाइट का नाम Thunkable है, यहां आप बिना coding के ही ऐप बना सकते हैं

इस वेबसाइट के दो platform है, एक जहां आप मुफ्त में ऐप बना सकते है और दूसरा जहां आपको ऐप बनाने के पैसे देने होते हैं।

तो आप शुरुआत कर रहे है इसलिए मुफ्त वाले का ही इस्तेमाल करें।

इसमें अपना account बनाने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए लिंक से इस वेबसाइट को खोल लेना हैं।


इसके बाद आपको sign in with google का option दिखेगा तो आपको अपने google account से sign in कर लेना हैं।

इसके बाद आपके account पर एक email आएगा तो आपको उससे अपने account को verify कर लेना हैं।

अब इसमें आपका account बन गया हैं।

Thunkable मे अपना ऐप कैसे बनाए?

इसमें अपना ऐप बनाने के लिए सबसे पहले आपको बाएं तरफ ऊपर की ओर दी हुई 'create new app' पर क्लिक करना हैं।

इसके बाद आपके सामने ऐप बनाने का एक पूरा dashboard खुल कर आ जाएगा।

आगे बढ़ने से पहले मै आपको बता दूं की आप इसमें ऐप अपने मोबाइल फोन से तो बना सकते हैं, लेकिन laptop या computer से बनाने में आसानी होगी।
Thunkable मे अपना ऐप कैसे बनाए?- SMSuggestion
Thunkable Dashboard
अब आपको dashboard में बाएं ओर अलग अलग प्रकार के tools दिखेंगे जिसके इस्तेमाल से आप अपने ऐप को design कर सकते हैं।

इसके बीच में आपको एक मोबाइल दिखेगा जिसमे आपको दिए गए अलग अलग tools को बाएं ओर से उठाकर इसमें डालना हैं ताकि आपका ऐप तैयार हो सके। (Drag and drop tools to mobile interface to design your app)

इसके दाएं ओर आपको उन सभी tools के details दिखेंगे जिसे आपने अपने ऐप में इस्तेमाल किया हैं।

इसके अलावा आपको इसमें blocks को arrange करना सीखना होगा जो कि ऐप बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

आप अपने ऐप को apk file में download कर सकते हैं।

आपने अभी तक जो पढ़ा है वो तो सिर्फ basic हैं अगर आप ऐप बनाना चाहते है तो आपको गूगल या YouTube से इसे सीखना होगा, लेकिन इसे सीखना आसान है यदि आप पूरे मन से सीखते है तो।

यहां तक की इस वेबसाइट की स्वयं की Youtube channel है, जहां ये ऐप बनाना सिखाते हैं।

इसके अलावा यदि आपको Youtube से इससे और अधिक सीखना है तो आप Youtube पर "how to make app on thunkable in hindi" search कर सकते हैं।

Thunkable मे बनाए ऐप से पैसे कैसे कमाए?

आप इसमें अपने बनाए ऐप से ads के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

आप ऐप में Google Admob के ads लगा सकते हैं ताकि कुछ पैसे कमाए जा सकते हैं।

आप ads से पैसे तभी कमा सकते है जब आप अपने ऐप को Google Playstore पर publish करते हैं।

Google Playstore पर अपने ऐप publish करने के लिए आपको एक बार छोटी सी investment करनी होगी।

आप चाहे तो affiliate product वाली ऐप बना सकते है ताकि आप ज्यादा कमा सके।

निष्कर्ष
इस आर्टिकल के जरिए आपने एक ऐसे वेबसाइट के बारे में जाना जिससे आप ऐप बना सकते है वो भी बिना coding के।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आयी होगी।
यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो नीचे comment जरूर करे।

आप bell icon को दबा कर नए पोस्ट, जानकारिया और announcement की notification सबसे पहले पा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.